ऑनलाइन बिनौला खल का रेट हो चुका सस्ता ,अभी नहीं तो कभी नहीं
अधिक दूध उत्पादन देने वाले पशुओं को बिनौला खल दिया जाना चाहिए। दरअसल इसका उपयोग करने से दूध की मात्रा भैंसों में दुगनी हो जाती है । और देखा जाए तो बिनौला खल का रेट आय दिन बढ़ता घटता है ऐसे में पशुपालक को इसकी खरीदबिक्री पर विशेष ध्यान देना चाहिए । आपको जानकार हैरानी होगी की वर्ष 2022 में मक्के की भूसी के बढ़ते चलन के कारण किसानों ने अपने पशुओं को बिनौला की खली की जगह मक्का की भूसी देनी शुरू कर दी क्योंकि मक्के की भूसी बिनौले की खली से सस्ती होती है। कपास के भाव 2022 में 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल चल रहे थे, जो आज जनवरी 2023 में 8 से 9 हजार रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार पशुओं के लिए मक्का की मांग आजकल अच्छी हो रही है। मक्के की खली का विशेष रूप से राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में अच्छा उपयोग किया जा रहा है। आजकल मंडियों में बिनौला खल का स्टॉक भी बहुतायत में देखा जा रहा है और बिक्री कम देखी जा रही है। ऐसे में बिनौला खल में 100 रूपये से 300 रूपये की गिरावट देखने को मिल रही है । बिनौला का भाव today काफी कम हो गई है आप इसे मेरापशु 360 पर ऑनलाइन ऑर्डर क...