भैंस की सबसे ज्यादा दूध देने वाली नस्ल कौन, आइए जाने
हम में से कई लोग भैंस की बहुत सारी नस्लों के बारे में जानते हैं लेकिन कई नस्लों मे एक नस्ल जो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध नस्ल मानी जाती है वो है मुर्रा भैंस यह दुधारू भैंस की नस्ल गाँव घरों में सबसे ज्यादा पाली जाती है । इस भैंस में लोगों का विश्वास सदियों से कायम है । मुर्रा भैंस को दुनिया की सबसे ज्यादा दुधारू भैंस कहते हैं जो सालभर में 1500-3000 लीटर तक दूध देती है।
आपको जान कर हैरानी होगी की इसके दूध में वसा की मात्रा करीब 9% होती है। मुर्रा नस्ल की भैंस उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में पाई जाती है । इस नस्ल की भैंस अपने कद-काठी के साथ साथ दूध देने के मात्रा और अपनी प्राइज के लिए भी खबरों में रहती है।
इसकी खासियत के वजह से आपने देखा होगा जो लोग पशुपालन करते हैं वो सिर्फ मुर्रा भैंस ही खरीदना चाहते हैं। इस दुधारू भैंस की नस्ल की खास बात ये भी है कि ये भैसें किसी प्रकार की जलवायु में भी जीवित रहने में सक्षम होती हैं।
हालांकि, कई रिपोर्ट्स की माने तो मुर्रा भैंस ज्यादा शोर में रहना पसंद नहीं करती है और शांति में रहना पसंद करती है। ऐसे में इन भैंसों को पालने वाले लोग अक्सर इन्हें शोर, म्यूजिक से दूर थोड़ी शांत जगह पर रखते हैं। इसलिए कई लोगो इन थोड़ी शर्मीली भैंस भी कहते हैं। ऐसे में यह भैंस और भी लोगों को आकर्षित करती है ।
मुर्रा नस्ल की भैंस कैसे होती है ?
शरीर और आकर की बात करें तो यह दिखने में एकदम दमदार होती है इस भैंस के सींग जलेबी आकार के मुड़े हुए होते हैं। इस भैंस का रंग काला मैट होता है। इनका सिर छोटा होता हैं।ध्यान से देखें तो इसके सिर, पैर एवं पूँछ पर सुनहरे रंग के बाल पाये जाते हैं। मुर्रा भैंस की गर्भा अवधि 310 दिन की हौती है ।
इनकी पूँछ लम्बी तथा पिछला भाग सुविकसित होता है तथा दूध शिराएँ उभरी हौती है। इनमें कई भैंस काफी लंबी और ऊंची होती है और इनके मालिक इन्हें कई प्रतियोगिताओं में भेजते रहते हैं।
अधिकतर प्रतियोगियाओं में मुर्रा भैंस ही सबसे आगे रहती हैं। हालांकि, लोग ज्यादातर दूध उत्पादन के लिए इनका पालन करते हैं। ताकि ज्यादा पैसे कमा सकें । हरियाणा में इसे ‘काला सोना’ भी कहते हैं। ये भैंसे थोड़ी ज्यादा काली होती हैं।
पूरी दुनिया में यह सबसे ज्यादा बिकाऊ भैंस मानी जाती है ।अब यह दूसरे देशों में भी पाली जा रही है, यहां तक कि अब तो इस भैंस के सीमन का भी काफी व्यापार हो रहा है आज भारत में जिनके पास जिनके पास मुर्रा भैंस जितना बजट नहीं है वो भी चाहते हैं कि वो एक मुर्रा भैंस खरीद पाएं।
लेकिन अब यह काफी आसान हो गया है वो भी मेरापशु 360 एप के द्वारा । बिल्कुल कम कीमत पर इस भैंस को ऑर्डर कर घर बैठे पा सकते हैं ।
Comments
Post a Comment