भैंस पालन डेयरी फार्म व्यवसाय कैसे सुरु करे: भैंस पालन के लाभ और अन्य जानकारी
आज के ब्लॉग में हम भैंस पालन व्यवसाय से सम्बंदित जानकारी आपके साथ साजा करेंगे। भैंस की डेयरी फार्म व्यवसाय एक परंपरागत ओर पुराना व्यवसाय है। भैंस पालन डेयरी फार्म का व्यवसाय सुरु करने के लिए आपको पशुपालन विभाग से संपर्क करना होगा इसके बाद आप इस व्यवसाय को सुरु कर सकते है। भैंस पालन डेयरी फार्म के व्यवसाय में आप जितनी मेहनत करोगे उतन ही आपको लाभ मिलेगा। भैंस की डेयरी, भैंस पालन की सम्पूर्ण प्रकिर्या को समझने के लिए इस ब्लॉग को पूरा ओर ध्यान से पढ़े। भैंस पालन डेयरी फार्मिंग क्या है। अपना स्वयं का व्यवसाय सुरु करने के लिए भैंस डेयरी व्यवसाय अच्छा उपाय है। लगभग सभी घरों में दूध व दूध से बने पदार्थों का सेवन किया जाता है। इस व्यवसाय को सुरु करने के लिए कुछ भैंसों की आवश्यकता होती है। इन भैंसों के दूध को बेच कर पैसे कमा सकते हैं। और साथ ही गोबर से बनी खाद को किसान अपने खेतो में इस्तमाल कर सकते है और इस खाद को बेच कर भी पासी कमा सकते है। इसके साथ साथ ही गोबर के उपले तथा दूध से- पनीर, दही, घी, मक्खन, मिठाई आदि को बना कर भी बेचा जा सकता है। यह व्यवसाय स्थिर तथा पूरे साल चलने वाले व्यवसायों में...